आम बजट को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बोगस बताया

रांची : बजट 2023 पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की बजट पहले की तरह घोषणाओं मे अव्वल है. परन्तु क्रियान्वयन मे लक्ष्य से पीछे रहने का इतिहास रहा है और इस बजट में भी यह डर बना हुआ है । कुल मिला जुलाकर देखा जाए तो बजट बोगस है ।
उदाहरण स्वरूप पिछले बजट मे 80लाख पीएम आवास बनाने की घोषणा की गयी थी लेकिन 38लाख आवास ही बन पाये और दिसंबर 2024का समय मांगा गया है।
12हजार किमी सड़क बनाना था लेकिन 5300किमी सड़कें ही बन पायी है।
उन्होंने कहा की 400वंदे भारत ट्रेन स्टार्ट करने की घोषणा की गयी थी लेकिन जनवरी तक 8 ट्रेनों को ही चालू किया जा सका ।
3.8 करोड़ घर को नल जल से जोडा़ जाना था वह आधे से कम 1.7 करोड़ घरों मे ही नल जल कनेक्ट हो पाया।
राजेश ठाकुर ने कहा कि इनकम टैक्स राहत के मामले मे सरकार ने मिडिल क्लास और सेलरीड क्लास को सिर्फ झुनझुना ही थमाया है । इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80सी मे निवेश पर छूट का प्रावधान है ।
निवेश को बढ़ावा देने के लिए 80सी मे छूट का दायरा बढ़ाया जाना जरूरी है । इससे टैक्स पेयर्स को अतिरिक्त लाभ होता आय का ।परन्तु बजट मे कोई ध्यान नही दिया गया।
श्री ठाकुर ने कहा कि कैपिटल आऊटले जो 10 लाख करोड़ है बजट मे यह तब तक अर्थव्यवस्था की तस्वीर नही बदल सकता जब तक निजी सेक्टर के निवेश मे तेजी नही आती और निजी सेक्टर का निवेश अव तक धीमा बना हुआ है कारपोरेट निवेश नही कर रहा, ऐसे में बजट फिर एक बार मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *