मांडर उपचुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का हुआ ऑनलाइन टेस्ट, 29 हो गए फेल

रांचीः मांडर उपचुनाव को लेकर मतदानकर्मियों का ऑनलाइन टेस्ट हुआ। इसमें 29 मतदानकर्मी फेल हो गए। राज्य में पहली बार फाइनल ट्रेनिंग लेने के बाद कर्मियों को ऑनलाइन टेस्ट देना पड़ा. इसमें करीब 70 से 80 सवालों में से रैंडमली 10 से 15 सवाल प्रत्येक कर्मियों से पूछे गए। सभी सवाल चुनाव से संबंधित थे। बताते चलें कि 2164 में से 1904 मतदानकर्मी ट्रेनिंग में शामिल हुए। इसमें 260 अनुपस्थित रहे। 1904 में से 11लोग ऐसे थे जिन्होंने ऑनलाइन टेस्ट के लिए रजिस्टर्ड तो किया मगर सवालों का जवाब नहीं दिए. दूसरी ओर 18 कर्मी सही जवाब नहीं दे पाए. कुल 29 कर्मी ऑनलाइन टेस्ट में फेल पाए गए. जानकारी के अनुसार अब इनके लिए फिर से इनके लिए स्पेशल ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *