डाड़ी भाग के जीप सदस्य प्रत्याशी सर्वेश ने हुवाग में किया जनसम्पर्क अभियान
गिद्दी: डाड़ी भाग एक के जिला पार्षद प्रत्याशी सर्वेश कुमार सिंह के द्वारा अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए हुवाग पंचायत के पतरंगी ,होन्हेमोढा पंचायत के नावाडीह,बडकीटांड में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों के घर जाकर एक बार और मौका देने की मांग की।उनहोने कहा कि क्षेत्र में कुछ और काम बाकि रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए एक बार उन्हें और मौका दिया जाना चाहिए. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ मनोज कुमार मिश्रा,शंकर राम,सुकेश कुमार,पूरन महतो,दिलीप कुमार,कृष्णा कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,कारू महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

