3 आईपीएस और 30 बिहार पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला

पटना: बिहार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का तबादला हुआ है। गृह विभाग ने मंगलवार को 3 आईपीएस और 30 बिहार पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला किया। इस तरह कुल मिलाकर 22 एसडीपीओ और 11 डीएसपी की जिम्मेदारी बदली है। इस संबंधवमे अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के मुताबिक, रोहतास, आरा और मोतिहारी में आईपीएस अफसरों को बतौर एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) प्रतिनियुक्त किया गया है।आईपीएस शुभांक मिश्रा को फारबिसगंज से डेहरी, चंद्रप्रकाश को रक्सौल से आरा सदर और राज को डुमरांव से मोतिहारी सदर भेजते हुए एसडीपीओ की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, बिहार पुलिस सेवा के अफसरों में पंकज कुमार को मुजफ्फरपुर रेल डीएसपी से रजौली, नवादा के एसडीपीओ की जिम्मेदारी दी गई है। बेगूसराय के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह को चकिया, सीआईडी में डीएसपी नंदजी प्रसाद को रामनगर बगहा, बीसैप-1 में डीएसपी प्रांजल को गोपालगंज सदर, एसटीएफ डीएसपी सियाराम यादव को फतुहा, बीसैप-16 के डीएसपी कमलेश कुमार को नीमचक बथानी गया, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी राजीव कुमार सिंह को जहानाबाद भेजा गया है।
इसी प्रकार मद्य निषेध डीएसपी सोनल कुमारी को बेलसंड सीतामढ़ी, विशेष शाखा के डीएसपी सुरभ सुमन को महुआ वैशाली, डीएसपी प्रशासन बेगूसराय प्रतीश कुमार को महनार वैशाली और विशेष शाखा के डीएसपी नरेश पासवान को मढ़ौरा सारण का नया एसडीपीओ बनाया गया है।
बीसैप-10 में डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति को फुलपरास मधुबनी, बीसैप-5 में डीएसपी गौतम कुमार को किशनगंज, ईओयू डीएसपी श्याम किशोर रंजन को मंझोल बेगूसराय, शिवहर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय को समस्तीपुर, नवादा डीएसपी अनिल कुमार को शिवहर की जिम्‍मेदारी दी गई है।
वहीं, सीआईडी में डीएसपी नेहा कुमारी को बेनपट्टी मधुबनी, भोजपुर में ट्रेनी डीएसपी रहे अनुराग कुमार को हथुआ, गोपालगंज और एसटीएफ डीएसपी माहताब आलम को बेतिया सदर का का नया एसडीपीओ बनाया गया है। इसी तरह गोपालगंज सदर के एसडीपीओ संजीव कुमार को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु में डीएसपी की जिम्मेदारी मिली है। फतुहा के एसडीपीओ राजेश मांझी को बीसैप-9, जमालपुर, नीमचक बथानी के एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा को बिहार पुलिस मुख्यालय, जहानाबाद के एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय को ईआरएसएस, बेलसंड के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह को ट्रैफिक आईजी कार्यालय, महुआ की डीएसपी पूनम केशरी को ईआरएसएस, महनार के एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार पंजियार को बीसैप-19 बेगूसराय, मढ़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा को सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, नाथनगर, फुलपरास के एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा को बीसैप-17, बोधगया, किशनगंज एसडीपीओ मो. अनवर जावेद अंसारी को बीसैप-17 बोधगया ओर बेनीपट्टी के एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के डीएसपी की नई जिम्मेदारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *