अग्निपथ स्कीम को लेकर धनबाद और पलामू में प्रदर्शन, सड़क पर उतरे युवा,

धनबादः झारखंड में भी अग्निपथ स्कीम को लेकर रविवार को भी युवाओं का प्रदर्शन जारी रहा। रविवार की सुबह धनबाद के भूली में बाइपास सड़़क में युवाओं ने टायर जलाकर इस स्कीम का विरो) प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी भी की। हाथ हाथ में तिरंगा लिए सड़क पर उतरे थे। युवाओं ने कहा कि यह स्कीम भविष्य चौपट कर देगा। युवाओं के प्रदर्शन के कारण भूली बाईपास में घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया। इधर इस स्कीम को लेकर छात्र संगठनों की ओर से बंद का भी आह्वान किया गया है। बंद को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बंद का आंशिक असर पलामू में दिख रहा है। यहां वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों और युवाओं ने रेड़मा चौक को जाम किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वामपंथी छात्र संगठन आइसा की दिव्या भगत के नेतृत्व में करीब एक दर्जन बंद समर्थक रेडमा चौक पहुंचे। दिव्या भगत सड़क पर लेट गई। उसके साथ बंद समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। इधर बंद को देखते हुए रांची रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त लगा रहे हैं। । हटिया स्टेशन से खुलने वाली हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का भी आज रविवार को परिचालन नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *