भोजपुर में जमीनी विवाद में युवक को गोली मारकर जख्मी किया
आरा।भोजपुर जिले में एक बार फिर से जमीनी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई गोली युवक के कनपटी के पास लगी है।जिसको इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा टोला का रहने वाला दिनेश पाल जो की मजदूरी का काम करता है। उसका अपने पाटीदार राम भगत से रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।उसी को लेकर रविवार को जब दिनेश पाल सुबह शौच करने के लिए गया हुआ था। तभी अपाची पर सवार दो लोगों ने उसको गोली मार दी, और फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। और युवक को आनन फानन में इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया। घटना के संदर्भ में युवक के भतीजे पवन पाल ने बताया कि उनके पाटीदार से काफी दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था।जिसके बाद रविवार को जब उसके चाचा शौच करने के लिए बाहर गए हुए थे।तभी हथियारबंद अपराधियों ने उनको गोली मार दी। गोली उनके कनपटी के पास लगी है। जिनका इलाज अभी चल रहा है।वही जख्मी के चाचा ने गांव के ही दो लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची जगदीशपुर थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

