दो चरणों में चलेगा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम

कार्यक्रम की बेहतर सफलता के लिए मंत्री ने डीसी को दिया निर्देश

गढ़वा : राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर से होगा। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक एवं दूसरा चरण एक से 14 नवम्बर चलाया जाएगा। गढ़वा जिला में इस कार्यक्रम का बेहतर संचालन एवं अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने डीसी रमेश घोलप को आवश्यक निर्देश दिया है।
जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयेजन कर राज्य सरकार के लोक-कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार होगा एवं शिविर में ही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जाएगा। ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। सरकार ने प्राथमिकता उन पंचायतों को अधिक देने का आदेश दिया है, जहां गत वर्ष किसी कारणवश शिविर नहीं लगाया जा सका था। इस आयोजन के माध्यम से आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पांच लाख नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हेतु आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना हेतु आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन सहित अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांचोपरान्त दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं सहित धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन, हड़िया, शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।
मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि गत वर्ष संचालित इस कार्यक्रम के तहत राज्य भर में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए कुल प्राप्त 35.95 लाख आवेदनों में से 35.56 लाख आवेदन निष्पादित किये गये। पिछले कार्यक्रम में लगभग 99 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया गया एवं इससे आमजन काफी लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम की सराहना न सिर्फ इस राज्य में हुई बल्कि राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार-पत्रों, सोशल मीडिया आदि पर भी इसकी प्रशंसा की गई। साथ ही इस कार्यक्रम को अत्याधिक जनोपयोगी बताया गया। मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत वार कार्यक्रम की तिथि एवं पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने आम जनों से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील किया है। मंत्री ने कहा कि सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रत्येक दिन शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन से संबंधित विवरणी उसी दिन संध्या पांच बजे तक पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित बिंदुओं पर डीसी सप्ताह में दो बार समीक्षा भी करेंगे। ताकि लोगों को पारदर्शी तरीके से अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *