ग्रामीणों को बगैर किसी परेशानी के सभी योजनाओं का लाभ मिले: बीससूत्री उपाध्यक्ष
खूंटी : तोरपा प्रखंड के ओकड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का उद्घाटन झामुमो जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद जी ने किया।
जिला अध्यक्ष ने सरकार की सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनता को बतलाया और बारी-बारी से सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया। साथ ही कहा कि आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यह झामुमो के एक एक कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने सबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को बिना किसी परेशानी के सभी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर काम करना है। झामुमो जिला अध्यक्ष ने कई ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

