कोतो में रामनवमी अखाड़ा सहित सरना स्थलों की ग्रामीणों ने की साफ-सफाई
पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत के ऐतिहासिक रामनवमी अखाड़ा को लेकर मंदिर परिसर व सरना स्थल के साथ रामनवमी मैदान का शुक्रवार को कोतो ग्राम के ग्रामीणों के सहयोग से सफाई अभियान चला कर संपूर्ण परिसर का श्रमदान देकर साफ सफाई किया गया। मौके पर अभियान का नेतृत्व कर रहे उपस्थित मुख्य रूप से वरीय कांग्रेसी नेता जय प्रकाश सिंह ननकी ने कहा कि यह पुजा हम सभी के पुर्वजो का धरोहर है और पीटीपीएस क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का महा रामनवमी पूजा झंडा सैंकड़ों वर्षों से कोतो अखाड़ा में परंपरागत नियमानुसार आता है। और बीते 2 वर्षों से कोरोना का दंश झेल रहे ग्राम वासियों को उत्साह पूर्वक रामनवमी पूजा मनाने का एक अवसर प्राप्त हुआ है। इस बार के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी हर्षोल्लास है। मुखिया निधि सिंह ने सभी सम्मानित अखाड़ों के अध्यक्ष व सदस्यों से अखाड़ा में आने के लिए सादर आमंत्रित किया है। वही मौके पर मुख्य रूप से हरे राम सिंह, विकास मुन्डा, अशोक मुन्डा, सपन दास, सुभाष यादव, अवधेश यादव, अंकित सिंह, कारु मुन्डा, रवि सिंह, बिपता मुन्डा व सुनील महली आदि लोगों ने साफ सफाई अभियान में सराहनीय योगदान दिया।