भाजपा को रोकने पर सभी नेता सहमत, लेकिन एक-दूसरे पर उंगलियां भी तानी

कांग्रेस पर आप और ममता ने साधा निशाना तो उमर अब्दुला ने आप को घेरा
उद्धव और पवार ने बीच बचाव करके समझाया*

पटना : विपक्षी एकजुटता की बैठक में सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रख दी है। सूत्रों के मुताबिक आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली अध्यादेश पर सबका साथ मांगा। वहीं इस मामले में उद्धव ठाकरे समेत कई अन्य नेताओं कांग्रेस से अध्यादेश पर समर्थन देने की अपील की। बैठक में एक मौका ऐसा भी आया जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को असहज कर दिया। उन्होंने अनुच्छेद 370 पर केजरीवाल का स्टैंड साफ नहीं रहने की याद दिला दी। बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की चर्चा हुई। इसे अलावा सभी दल बीजेपी को 2024 रोकने के लिए सहमत दिखे। विपक्षी गठबंधन के लिए किसी को संयोजक बनाने की आवश्यकता जताई गई।
कांग्रेस के धरने पर ममता ने जताई आपत्ति
महाबैठक में सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के रवैये पर एतराज जताया। उन्होंने कांग्रेस की तरफ से ममता सरकार के खिलाफ धरना दिए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सबको बड़ा दिल दिखना होगा। आपस में लड़ेंगे तो बीजेपी को फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *