मादक पदार्थों के दुरूपयोग पर रोक को लेकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
खूंटी: 19 जून से 26 जून तक मादक पदार्थों के दुरूपयोग पर रोक को लेकर जिले के विभिन्न ग्रामों में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यह तभी संभव हो सकता है, जब आम जन भी इसे आत्मसात करें।
इसके साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा संचालित जागरूकता वाहन के माध्यम से सभी प्रखंडों का भ्रमण कर आमजनों को मादक पदार्थों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हम सब का एक ही नारा नशा मुक्त जीवन हो हमारा…की बात कहीं गई। सबों को नशा मुक्त जीवन जीने की अपील किया। साथ ही नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया।
जन जागरूकता को लेकर समाज कल्याण, शिक्षा, जेएसएलपीएस, जिला पंचायती राज, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा समन्वय के माध्यम से प्रतिदिन जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

