शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने शोक व्यक्त किया

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने राज्य के शिक्षा मंत्री के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की जगरनाथ महतो का निधन राज्य के लिए अथवा हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शिक्षा मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की यह झारखंड के लिये अपूरणीय क्षति है उन्होंने कहा की झारखण्ड के लोकप्रिय नेता सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी शिक्षा मंत्री आदरणीय जगन्नाथ महतो जी के निधन से मन मर्माहत है । ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें
कॉंग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने शिक्षा मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की चेन्नई में इलाजरत हर दिल अजीज नेता,झारखंड आंदोलनकारी, वर्षों पुराने साथी मंत्री टाइगर जगरनाथ महतो का निधन पूरे झारखंड वासियों के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होनें कहा की वो दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हैं साथ ही साथ शोकाकुल परिवार और उनके असंख्य चाहने वालों को परमात्मा दुःख की इस विकट घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करे l
प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी शिक्षा मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की टाइगर जगन्नाथ महतो का निधन राज्य के लिये अपूरणीय क्षति जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है उन्होंने कहा की
झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया।
प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा चेन्नई में इलाज के दौरान जगरनाथ महतो जी का निधन की सूचना से मर्माहत हूं ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार और समर्थकों को दुःख सहन करने की शक्ति दे। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *