बेरमो में आगलगी से दो दुकान जले, लाखों का नुकसान

-दुकान में जानबूझ की आग लगाने की शंका
-दुकान में बिजली कनेक्शन नहीं इसलिए शॉर्ट सर्किट होने का प्रश्न नहीं

बोकारो. बेरमो अनुमंडल के आईइएल गेट के पास शनिवार सवेरे दो दुकानों में आग लग गयी। जिसमें दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गये. घटना के संबंध में दुकानदार मनोज कुमार केवट और राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि रात को दुकान बंद करके दोनों घर चले गये थे. सुबह करीब 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गयी है. वे भागे-भागे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में लगी आग के कारण सारे सामान जलकर राख हो गये हैं. दुकानदार ने बताया कि किसी दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है. इसलिए शॉट शर्किट नहीं हो सकता है. किसी ने जान बूझकर आग लगा दी है.
राजेंद्र चौरसिया का पान गुमटी था. गुमटी में ही वो सभी तरह के सामान बेचते थे. वे पान के अलावा सभी तरह रोजमर्रा व स्टेशनरी का सामान बेचते थे. राजेंद्र चौरसिया की दुकान में करीब सवा लाख रुपये का सामान रखा था जो जलकर राख हो गया. सब्जी दुकानदार मनोज कुमार के दुकान में रखे 25 बोरा आलू, 20 बोरा प्याज सहित आदि लहसुन, मिर्च और हरी सब्जी थी जिसे उन्हें रविवार को आईएल बाजार में बेचना था। ये सारा अगलगी में बर्बाद हो गया। आग लगने की सूचना सामने स्थित ओरियो कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने दमकल को दी। दमकल ने आग पर काबू पाया। ओरिका कंपनी के सुरक्षा गार्ड अमित कुमार ने बताया कि अचानक सामने दुकान में आग लग गयी और आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान धू-धू करने जलने लगा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कंपनी के पेट्रोलिंग पार्टी और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही सुरक्षा गार्ड और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान के सारे सामान जलकर राख हो गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *