भाजपा का ख्वाब झारखंड में पूरा नहीं होगा: बरकत खान

साहिबगंज
झारखंड में सरकार बनाने का भाजपा का सपना पूरा नहीं होगा वर्तमान सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उक्त बातें झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहे। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को अस्थिर करने का जो प्रयास भारतीय जनता पार्टी देख रही है उसे कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देगी। हेमंत सोरेन की सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। बरकत खान ने कहा कि कॉन्ग्रेस आज महंगाई जैसे मुद्दे को लेकर जन जन तक जन आंदोलन का रूप देने लगी है प्रखंड से लेकर पंचायतों तक महंगाई पर चौपाल लगाए जा रहे हैं जिसमें जनता की बड़ी संख्या में भागीदारी हो रही है। कांग्रेस की बढ़ रही लोकप्रियता से घबराकर भाजपा येन केन प्रकारेण राज्य की सरकार को अस्थिर करने पर लगी है जिसका जीता जागता उदाहरण बंगाल में पकड़े गए तीन विधायक हैं।
विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि राज्य की सरकार विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते जा रही है। राज्य में विकास के नए नए आयामों को स्थापित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार देश को महंगाई के ऐसे दलदल में धकेलने जा रही है जहां से गरीबों को 2 जून की रोटी भी मुहैया नहीं हो सके। केंद्र की भाजपा सरकार को देश के विकास के बारे में सोचना चाहिए ना कि राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराने के बारे में। इससे उलट केंद्र की भाजपा नीत सरकार गैर भाजपा शासित प्रदेशों में सरकार को अस्थिर करने सत्ता परिवर्तन करने में ही केवल मशगूल है जनता के सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं।
बरकत खान मंगलवार को साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में विधायक कक्ष में आम लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उसके निष्पादन कर रहे थे उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को वह नियमित रूप से विधायक कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और ना केवल सुनते हैं बल्कि उसके त्वरित निष्पादन का भी प्रयास किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *