पवित्रम संस्कार वाटिका का दो दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन
पवित्रम सेवा परिवार का महिला आयाम पवित्रम मातृ शक्ति द्वारा आयोजित दो दिवसीय समर केम्प पवित्रम संस्कार वाटिका का राजकमल शिशु विद्या मंदिर धनबाद में समापन हुआ। इस दो दिवसीय पवित्रम संस्कार वाटिका शिविर में 5 वर्ष से 15 वर्ष की आयु के 80 बच्चों को योगा, क्रिएटिविटी, पर्सनैलिटी, डेवलपमेंट,वैदिक शिक्षा, सेवा कार्य, पर्यावरण,अग्निहोत्र,गो महत्ता, देश भक्ति, दैनिक जीवन के श्लोक, घर के वेस्ट से क्राफ्ट सहित अनेक विषयों की शिक्षा दी गई तथा इन विषयों से जुड़ने के लिए संस्कार सिखाए गए। पवित्रम मातृशक्ति की संरक्षिका रीता सिंह ने कहा कि बच्चों का यह सर्वश्रेष्ठ समय है उनके निर्माण का बच्चों को जिस दिशा में मोड़ा जाएगा। उसी दिशा में वह भविष्य में आगे बढ़ेंगे उनमें सकारात्मकता का निर्माण होने से वो देश समाज और परिवार के लिए भी उपयोगी सिद्ध होंगे, उन्होंने बताया कि अन्य शहरों में भी ऐसे कार्यक्रम कराने की योजना है। पवित्रम सेवा परिवार के संस्थापक अजय भरतिया ने कहा की पिछले कई वर्षों से पवित्रम सेवा परिवार पश्चिम बंगाल,झारखण्ड एवं मध्यप्रदेश में शिक्षा, पर्यावरण, आयुर्वेद चिकित्सा,पञ्चगव्य चिकित्सा , प्राकृतिक चिकित्सा जैविक खेती, महिला स्वाबलंबन जैसे- महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य कर रहा है। पवित्रम संस्कार वाटिका कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से चल रहा है जिसमें बच्चों को खेल खेल में संस्कार सिखाए जाते है तथा भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी जाती है। पवित्रम सेवा परिवार के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया है कि समर कैंप के समापन के समय पवित्रम सेवा परिवार के अध्यक्ष संजय भरतिया, शंकरलाल बुधिया, संजीव अग्रवाल, सरवन अग्रवाल, हरिराम गुप्ता, योगेंद्र तुलसियान, शैलेंद्र भट्ट, हरीश जोशी एवं बच्चो के सभी अभिवावक उपिस्थत थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में- संस्थापक अजय भरतिया, आलोक डोकानिया,अभिषेक जालान,दिलीप कुमार सिंह, अभिषेक सिन्हा,मोहित गुप्ता, हर्षित शर्मा एवं मातृशक्ति की सभी बहने रीता सिंह, सीमा मित्तल,पूनम अग्रवाल,सास्वती सेन,मीना डोकानिया,रानी लुहारूका,रीता बंसल,विभा अग्रवाल,अनिता डोकानिया,मीना नागवान ,मनीषा गुप्ता ,कीर्ति अग्रवाल ,बरखा लुहारूवाला, राशि गुप्ता सहित अन्य सभी ने सहयोग किया। कार्यक्रम समापन के समय सभी बच्चों ने अपने माता- पिता की चरण वंदना की।

