ट्रक चालक जिंदा जला, ट्रैक्टर की टक्कर से दोनों वाहन धू-धू कर जले

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे सड़क पर खड़े तेल टैंकर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक और तेल टैंकर में आग लग गई, जिसमें ट्रक चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद एनएच-27 पर जाम लग गया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक आवागमन ठप रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाया, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हुआ।
बताया जाता है कि तेल रिसाव होने के कारण एक तेल टैंकर पहले से एनएच-27 पर (कोटवा-पीपराकोठी लेन में) खड़ा था। इसी बीच गोरखपुर से आ रहे एक ट्रक ने टैंकर में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे। इस दौरान ट्रक के दोनों उप चालक अखिलेश और रामप्रीत प्रसाद किसी तरह भाग निकले। जबकि ट्रक चालक औरंगजेब अंसारी (25 वर्ष) गाड़ी में फंसा रहने के कारण उसी में जिंदा जल गया।
ट्रक के उपचालकों ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया मडुआडीह निवासी इसराइल अंसारी का पुत्र था। उसकी शादी पांच महीने पहले ही हुई थी। घटनास्थल पर पहुंचे कोटवा थाना के दारोगा अनुज कुमार ने बताया कि टैंकर कानपुर से मेघालय के लिए लीड डीजल आयल लेकर निकला था। रास्ते में तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच गोरखपुर से चोकर लेकर निकले ट्रक से टक्कर हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *