भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू की स्थिति आज भी नहीं बदली : नायक

रांची :धरती आबा वीर शहीद बिरसा मुंडा के अबुआ दिसुम अबुआ राज के सपने को राज्य के विभिन्न दलों के आदिवासी मूलवासी सत्ता से जुड़े नेताओं ने उनके सपनों को तोड़ने का काम किया है जिस कारण 22 वर्ष बाद भी नहीं बदली भगवान बिरसा की जन्मस्थली की तस्वीर।
उपरोक्त बाते आज झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज पुण्य तिथि के अवसर पर कोकर स्थित उनके समाधि स्थल पर झारखंडी सूचना अधिकार मंच की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि आज अमर शहीद बिरसा मुंडा को झारखंड में ईश्वर के रूप में पूजा जाता है उस भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू की स्थिति आज भी अलग राज्य में कोई खास बदलाव नहीं आया इस गांव का जितना विकास होना चाहिए था उतना विकास नहीं किया गया आज भी वहां पानी बिजली चिकित्सा सुविधा एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव में वहां के ग्रामीण लोग जीने को विवश हैं जो राज्य के आदिवासी नेतृत्व को जो सत्ता का मलाई बिरसा के नाम पर खा रहें। है अनलोगो को अब चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाने की आवश्यकता है।
श्री नायक ने कहा उलीहातु गांव में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अमित शाह बाबूलाल मरांडी अर्जुन मुंडा रघुवर दास हेमंत सोरेन सुदेश महतो एवं अन्य आदिवासी मूलवासी नेताओ के
डपोरसंखी घोषणा एवम आश्वासनों का पिटारा खोल कर उक्त गांव से आए आश्वासनों का भंडार खोला गया उसके बाद भी गांव की सूरत बदली और ना गांव वालों की किस्मत । बहुत ही दुख और आक्रोश का विषय है कि झारखंड सरकार ने हर शहीद के गांव के विकास के लिए विशेष योजनाएं चलाई लेकिन इसका भी असर उलीहातू गांव में नहीं दिखा आज गांव वालों को सही ढंग से बिजली मिलती है और ना ही चिकित्सा सुविधा गांव और ना ही रोजगार के साधन हैं और ना ही कोई सुविधा । इन्होंने साफ शब्दों में कहा की बिरसा मुंडा के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक कर अपने स्वार्थ की राजनीति को चमकाने वाले लोग आज 22 वर्ष में भी भगवान बिरसा के जन्मस्थली को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित नही कर सके जो राज्य की सत्ता के लिए शर्म का विषय है ।धरती आबा की पवन धरती उलिहातु में नेताओं का आना -जाना रहा है। उलीहातु आने वालों का सबको झारखंड की धरती का अर्शिवाद मिला, लोग फूले, फले और राज किये। लेकिन उलिहातु को बुनियादी सुविधा तक दे नहीं सके
इन्होंने राज्य के मुखमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया की उलीहातु को एक विश्व स्तरीय एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर राष्ट्रीय पर्यटन के नक्शा में शामिल करने का मांग किया और वहां के बुनियादी सुविधाएं को हर स्तर पर बहाल करने का अनुरोध किया । इस अवसर पर कुंदन सिन्हा,सुनील कुमार, तैसू लकड़ा,दीपक पासवान,रवि कुमार, शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *