बिट्टू कुमार बने बुढ़मू प्रखंड संयोजक: प्रमोद प्रसाद

बुढ़मू: लोकहित अधिकार पार्टी रांची जिला कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा रीना सिंह की अध्यक्षता में सिद्रौल मैदान बुढ़मू में संगठनात्मक बैठक हुई।
मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू, जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता, मुख्य सलाहकार जनक प्रजापति, संयोजक जुल्फान अंसारी, मोहम्मद अजहर आलम, पुरुषोत्तम कुमार, संजय साहू,मनोज कुमार एवं कांके प्रखंड अध्यक्ष देवपूजन ठाकुर उपस्थित हुए।
लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के माध्यम से आंदोलन करने के साथ विभिन्न जन सरोकार मुद्दों को पार्टी स्तर में लोगों का हक अधिकार और सामाजिक न्याय दिलाने हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सही तरीके से हरेक गांवों में जन-जन तक पहुंचाना ही पार्टी का लक्ष्य है।
आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव में लोकहित अधिकार पार्टी देश स्तरीय सभी के लिए निःशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था लागू कराने और जाति जनगणना के साथ जिसकी जितनी संख्या भारी उसको मिले उतनी हिस्सेदारी सहित बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी।
श्री साहू ने कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनाव की तैयारी के निहितार्थ पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का सामूहिक और सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिए।
बैठक में सर्वसम्मति से बिट्टू कुमार को बुढ़मू प्रखंड संयोजक , सह संयोजक के रूप में आशा सिंह, बबलू महतो, रमेश मुंडा, चांदनी सोनवानी एवं मनोज साहू को मनोनीत किया गया।
बुढ़मू प्रखंड कमेटी गठन के लिए आगामी 7 जनवरी 2024, दिन रविवार 1:00 बजे से बाड़े पंचायत के नाउज अखड़ा मैदान सरकारी स्कूल के समीप बृहद रूप से बैठक करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *