बिहार विस में सावरकर-गद्दारों की औलाद के जवाब में मीर जाफर, जिन्ना…की औलाद

पटना : बिहार विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे बुधवार को महागठबंधन और भाजपा के विधायकों के बीच जुबानी जंग में सभी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया गया। शब्दयुद्ध में तमाम असंसदीय शब्दों का जमकर इस्तेमाल हुआ। भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने भाजपा के नेताओं को सावरकर और गद्दारों की औलाद कह दिया। जबाव में भाजपा विधायक संजय सराओगी ने पलटवार करते हुए उन्हें मीर जाफर और जिन्ना की औलाद कह डाला।
सावरकर और गद्दार की औलाद कहे जाने से बिफरे भाजपा विधायक संजय साराओगी ने आग बबूला होकर कहा कि जो लोग खुद मीर जाफर की औलाद हैं, बांग्लादेशी औलाद हैं, औरंगजेब की औलाद हैं, मार्क्स लेनिन की औलाद हैं, जिन्ना की औलाद हैं। ऐसे लोग आरएसएस और भाजपा के खिलाफ आवाज उठाते हैं।
बता दें कि भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा के लोग अंग्रेजों का तलवा चाटते थे। प्रधानमंत्री मोदी देश को गुमराह करने में कामयाब हो गए। ये पार्लियामेंट में छाती ठोक रहे थे। इनके पास मुसलमान के खिलाफ बोलने के सिवा कुछ नहीं है। मुसलमान के खिलाफ बोलने का प्रतीक बना दिया है पाकिस्तान को। पाकिस्तान से हमारा क्या लेना-देना है। मैं घोषणा करता हूं कि हिंदुस्तान एक बेहतर मुल्क है। हम जैसे लोग यकीनन पाकिस्तान में सांस नहीं ले सकते थे।
सेना का अपमान तो भाजपा ने किया : महबूब
महबूब आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री छाती ठोक कर 56 इंच के सीने की बात करते हैं। सेना के सम्मान और अपमान की बात करते हैं। अभी हाल ही में उनके विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कांफेंस में कहा था कि भले ही चीन हमारी सरहद में घुसा हो, लेकिन चीन हम से बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। इसलिए हम उन्हें कुछ नहीं कर सकते। यह सेना का अपमान है, जो भाजपा ने किया है।
भाकपा माले ने कहा-भाजपा के मुंह में राम, बगल में छुरी
भाकपा माले के विधायक ने कहा कि ये लोग हमारे मुख्यमंत्री पर धोखा का इल्जाम लगा रहे थे। इन लोगों को शर्म नहीं आई। ये लोग विश्वासघाती है। बिहार के विकास के लिए जब इन लोगों के साथ मुख्यमंत्री सरकार चला रहे थे तो ये लोग उनकी पीठ में छुरा भोंक रहे थे। मुंह में राम, बगल में छुरी। यही इन लोगों का आचरण है। नीतीश कुमार ने ऐसे शैतानों से अलग होकर महागठबंधन के साथ विपक्ष को एकजुट करके अच्छा काम किया है। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *