हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अख्तर हुसैन खान जेडीयू में शामिल

रांची: झारखंड में जेडीयू अपना कुनबा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। पार्टी संगठन को मजबूत करने और उसका जनाधार बढ़ाने के लिए पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है।

इसी कड़ी में रविवार को हटिया विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी अख्तर हुसैन खान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेडीयू का दामन थामा है। इसके लिए हटिया के सिंहमोड़ चौक स्थित क्वीन बैंक्वेट हॉल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने सभी को पार्टी को सदस्यता दिलाई। उनके साथ मुख्य रूप से अधिवक्ता मो. फ़ैज़, ब्रजेश पासवान, वसीम खान, शाहीद वारसी, हाफ़िज़ इरशाद, अज़ीम खान, हफ़िज़ूल इस्लाम एवं अन्य शामिल हुए।
मंच का संचालन प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने किया। जेडीयू में शामिल होने के बाद अख्तर हुसैन खान ने कहा कि आज देश और समाज की बुरी स्थिति हो चुकी है। केंद्र की मोदी सरकार संविधान की हत्या कर रही है। अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इसलिए मैंने नीतीश कुमार के सिद्धांतों से प्रभावित होकर जेडीयू में शामिल होने का फैसला लिया।
वहीं प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू सबसे मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी। हमारी प्रदेश के 12 सीटों पर है जहां से भाजपा के सीटिंग एमपी है। जेडीयू उन सभी को हराने का काम करेगी। कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि प्रदेश में जेडीयू का कुनबा लगातार बढ़ते जा रहा है। सभी लोग अगले पीएम के रूप में नीतीश कुमार को देख रहे हैं,इसलिए बड़ी संख्या में जेडीयू से लोगों का जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को जेडीयू ही टक्कर दे सकती है। इस अवसर पर पार्टी की उपाध्यक्ष रेणु गोपीनाथ पाणिकर, भगवान सिंह कुशवाहा,सागर कुमार सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *