आचार्य किशोर कुणाल की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अनूप कुमार सिंह।
गया। बिहार व देश के राष्ट्रीय फलक पर मेधा,विद्वता समाजिक सरोकार से अपनी एक अलग पहचान रखने वाले बिहार के महान सपुत आचार्य किशोर कुणाल की याद में गाँधी मैदान अवस्थित गाँधी मंडप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जदयू नेता अजीत शर्मा व संचालन विभिन्न समाजिक कार्यक्रमो में अपनी गहरी अभिरुचि रखने वाले शिक्षक नेता रणजीत कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आचार्य किशोर कुणाल जी के जीवन चरित्र के विभिन्न आयाम पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने विस्तार से आचार्य किशोर कुणाल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महामानव की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि समाज को अभी कई किशोर कुणाल की आवश्यकता है। सभा में भाजपा नेता सह अधिवक्ता मुकेश कुमार कांग्रेस नेता विजय कुमार मिठ्ठू,शिक्षक नेता ,रविंद्र कुमार, आशुतोष कुमार,जदयू नेता धन्नजय शर्मा, रूपक जी अवध बिहारी पटेल, राधेकांत शर्मा,रामनारायण शर्मा,अरबिंद वर्मा, निराला पासवान, लोजपा नेता दिलीप सिंह,रामलखन स्वर्णकार मानपुर प्रमुख धर्मेंद्र जी,पुरेन्दर सावर्ण्य,जितेंद्र कुमार,मनोज कुमार सिंह, बीरेंद्र शर्मा,लालजी बाबू,कांग्रेस नेता रजनीश कुमार झुन्ना,शंभू सिंह,अरुण राउत,बबलू शर्मा,रिंकू कुमारी, जुली मेहता, किरण शर्मा, अरविंद चरण प्रियदर्शी, दिलीप बाबू,कैलाश पासवान, दयानंद विश्वकर्मा,विजय सिंह,राजद नेता राजेश शर्मा, कमलेश कुमार दास, डॉ रजनीश कुमार ,डाँ० संजीव कुमार, सुनैना रानी अनजनी ,प्रशांत कुमार सहित कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *