सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
खूंटी: आगामी लोकसभा चुनाव के आलोक में डीसी कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आईटीडीए, आलोक शिकारी कच्छप की निगरानी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, तोरपा सह एनएलएमटी कुमुद कुमार झा द्वारा सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उक्त अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों से अवगत कराया गया। साथ ही आरपी एक्ट 1951 एवं सीआरपीसी एक्ट के तहत चुनाव से संबंधित उपयोगी धाराओं की विस्तृत जानकारी दी गई। समाहरणालय के सभागार में आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 72 सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

