पाकुड़ व साहेबगंज में बंगलादेशी को चिन्हित को प्रशासन करें कार्रवाई :तिवारी
पाकुड़:जिले के महेशपुर प्रखंड के साई धर्मशाला परिसर में रविवार को जिला स्तरिय बजरंग दल की बैठक जिला संयोजक प्रतीक तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में प्रत्येक प्रखंड में बजरंग दल पूर्णगठन करने , पंचायत में कमिटी गठन करने , सप्ताहिक मिलन केंद्र चालू करने, बलोपासना केंद्र खोलने , क्षेत्र में हो रही गौ हत्या ,तस्करी पर लगाम लगाने समेत कई मुद्दे पर रणनीति तैयार किया गया। बैठक में प्रदेश संयोजक दिपक ठाकुर ने कहा कि पाकुड़ और साहेबगंज जिला में लगातार बंगलादेशी घूसपैठ की तादात बढ़ते जा रहा है जिससे जिले में जनसंख्या असंतुलन होता जा रहा है । परिणाम सनातन अल्पसंख्यक हो रहे है, । ऐसे में उन्होंने प्रशासन को साफ संकेत देते हुए कहा कि पाकुड़ जिला प्रशासन बंगलादेशी और रोहिग्या घुसपैठ को चिन्हित कर बाहर करे अन्यथा बजरंग दल खुद घुसपैठी को चिन्हित कर खदेड़ने का काम करेगा । उन्होंने क्षेत्र में हो रहे गौ तस्करी ,धरमान्तरण को भी प्रशासन और पुलिस को इसकी लगाम लगाने का आग्रह किया । वही पिछले दिन महेशपुर के देवीनगर में प्रतिबंधित मांस के साथ एक पशिचम बंगाल के व्यक्ति धराने पर महेशपुर पुलिस द्वारा स्थानिय लोगों को सहयोग करने के बजाय ग्रामीण को दवाब बनाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाऐ गये जो निंदनिय है । प्रदेश संयोजक ने कार्यकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 24 से 31 मई तक पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अंचल में होने वाले 7 दिवसिय बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ता को भेजने के लिए सुची बनाने का निर्देश दिये। अंत में महेशपुर बजरंग दल इकाई का गठन करते हुए जिला संयोजक प्रतीक तिवारी ने नये दायित्व कार्यकर्ता के नामों की घोषणा किया । जिसमें प्रखंड सुरक्षा प्रमुख दीपक साहा, नगर संयोजक बिक्की राय , धर्म प्रसार प्रमुख टिंकू पहाडिया, , रितेश वर्मा नगर सुरक्षा प्रमुख , सोनू भगत नगर बलोपासना, राजन मरांडी गौ रक्षा प्रमुख, प्रमुख , बनाया गया। मौके पर प्रदेश सुरक्षा प्रमुख मनु महराज, जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार, जिला महाविद्यालय प्रमुख सुभम कुमार, जिला सहसंयोजक दिलीप लोहरा, प्रखंड मंत्री बिक्रम कुमार, राहुत यादव आदि उपस्थित थे।

