इस प्लेटफार्म के जरिए नवजात बच्चों को जन्म से लेकर वैक्सीनेशन की उम्र तक पूरा रिकॉर्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाएगा:खलखो
खूंटी: अब खूंटी जिले में भी यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ला दिया गया है I इसके तहत सरकार द्वारा एक नया प्लेटफार्म यू-विन लॉन्च किया गया है I जिसके तहत खूंटी जिला के लोगों को भी इसकी सुविधा प्राप्त होगी I उक्त बातें जिले के सिविल सर्जन अजीत खलखो ने इससे संबंधित प्रशिक्षण में कहा Iश्री खलखो ने बताया कि इस प्लेटफार्म के जरिए नवजात बच्चों को जन्म से लेकर वैक्सीनेशन की उम्र तक पूरा रिकॉर्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाएगा I इस ऐप का एक फायदा यह भी होगा कि वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थियों को उनके मोबाइल पर ही नजदीकी सेंटर सहित दिन एवं समय का मैसेज चला जाएगा । ताकि वे सुविधा अनुसार अपना वैक्सीनेशन करा सकें । इसका दूसरा फायदा यह होगा कि लाभार्थी को अगली डोज की जानकारी भी ऑनलाइन ही मिल जाएगी । डिलीवरी सेंटर पर पैदा होने वाले नवजात शिशुओं का सहारा रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा । बर्थ – वेट , बच्चा पैदा होते ही रोया कि नहीं ,जन्म के एक घंटे के अंदर मां का दूध पिलाया गया कि नहीं या बच्चे में कोई जेनेटिक बीमारी तो नहीं है – इन सभी चीजों का रिकॉर्ड इसमें दर्ज होगा | इसका फायदा यह होगा कि आने वाले समय मैं बच्चे के इलाज की जरूरत पड़ने पर उसे समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके I

