उपायुक्त ने की पशुपालन विभाग के कियानवित योजना की समीक्षामतक बैठक

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग द्वारा कियानवित योजना की समीक्षामतक बैठक हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि NADCP योजनान्तर्गत FMD टीकाकरण के लिए JSLPS के टीकाकर्मी को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दे कर, उनसे टीकाकारण का लक्ष्य प्राप्त किया जाय। साथ ही इसे लेकर पशुपालकों को जागरूक किया जाय।
मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के संबंध में JSLPS के टीकाकर्मियों को भी अवगत कराया जाय। जिससे पशुपालकों के आर्थिक उन्नति के बारे में समझाएँ और उनसे योजना का लाभ लेने का प्रयास करें।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के उचित क्रियान्वयन से पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाय। इसमें मुख्य रूप से बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकवर्ड लेयर कुक्कुट, बायलर कुक्कुट पालन, बत्तक चूजा वितरण की योजना के तहत लोगों को लाभान्वित किये जाने हेतु उन्हें जागरूक किया जाय।
किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लक्ष्य को पूरा करने में पशुपालन विभाग की महत्वपूर्ण योजना है। लोगों को खेती के साथ-साथ पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
हमारा उद्देश्य है कि सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिले। साथ ही महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करायी जाय।
आगे उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं जिससे निश्चित ही इसका लाभ कृषकों को मिलेगा। पशु चिकित्सकों के सहयोग से पशुपालन करने वाले किसानों को अपने पशुओं की देखभाल करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही पशुओं में कई तरह की होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसका सीधा लाभ किसानों को मिल सकेगा, इसके लिए उन्हें अपने स्तर से भी प्रयास करने की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला पशुपालन पदा०, जिला प्रबंधक जे०एस०एल०पी०एस० एवं सभी प्रखण्ड पशुपालन पदा० उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *