विश्व साइकिल दिवस पर छात्र-छात्राओं के साथ थाना प्रभारी ने की साइकिलिंग
खूंटी : मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को विश्व बाइसिकल दिवस छात्र-छात्राओं को साइकिल के इतिहास और उसके स्वास्थ्य लाभ से अवगत कराया गया। इस दौरान संस्थान के बच्चों ने साइकिल रैली निकाली जिसमें मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार भी शामिल हुए। यह रैली कोचिंग परिसर से ब्लॉक परिसर तक निकाली गई। वहीं संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने साइकिल रैली के बाद छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि साइकिल ने भारत के इतिहास में अहम भूमिका निभाई है। बीते समय में ऐसा कोई घर नहीं था जहां साइकिल नहीं हो। साइकिल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी हमेशा बहुत मजबूती दी।अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग, वॉकिंग और एक्सरसाइज के साथ डॉक्टर्स और एक्सपर्ट साइकिल चलाने की भी सलाह देते हैं। लेकिन भागमभाग भरे जीवन में बहुत से लोग साइकिल नहीं चला पा रहे हैं। जिस कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। 90 के दशक तक भारत में साइकिल ‘शान की सवारी’ हुआ करती थी। उसके बाद यही सवारी धीरे-धीरे शहरों में कम होती चली गई। लेकिन हाल के कुछ वर्षों में साइकिल एक बार फिर से सड़कों पर लौट आई है। वहीं थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने कहा कि, साइकिलिंग एक इंड्यूरेंस एसक्ससाइज है। इसका मतलब, आपको अगर अचानक दौड़ना पड़े आधा किलोमीटर तो आप दौड़कर जा सकते हैं। साइकिलिंग रोजाना 30 से 40 मिनट चलाना बहुत जरूरी है और हफ्ते में कम से कम 5 दिन साइकिलिंग करनी चाहिए। इससे हेल्थी रहने का ग्राफ बहुत अच्छा बढ़ता है। रोजाना साइकिल चलाने से गंभीर बीमारी से निजात भी मिलती है। मौके पर सभी छात्र छात्राएं के साथ-साथ शिक्षिका प्रियंका भी मौजूद थीं।

