मैट्रिक की परीक्षा में एसआरके हाई स्कूल बिष्टुपुर के छात्र अभिजीत शर्मा बने स्टेट टॉपर

रांचीः झारखंड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा जारी मैट्रिक के रिजल्ट में एसआरके स्कूल विष्टुपुर के छात्र अभिजीत शर्मा ने टॉपर रहे। प्ल्स टू हाईस्कूल बड़ाजुड़ी प्लस टू हाई स्कूल की तन्नु कुमारी दूसरी स्टेट टापर बनी है। तीसरे स्टेट टापर में कार्मेल हाई स्कूल चक्रधरपुर की छात्रा तानिया शाह हैं। मैट्रिक परीक्षा टॉप सिक्स में छात्राएं ही शामिल हैं। इंटर साइंस की परीक्षा में भी बेटियों ने ही बाजी मारी है।
इंटर साइंस में कोडरमा अव्वल, गुमला सबसे पीछे
इस साल इंटर साइंस की परीक्षा में कोडरमा अव्वल रहा। इस जिले से इस परीक्षा में शामिल 97.64 फीसद स्टूडेंटस पास हुए हैं। इंटर साइंस में सबसे खराब परिणाम गुमला जिले का है। यहां 82.52 फीसद स्टूडेंटस ही पास हुए हैं। यहां 17.34 फीसद परीक्षार्थी फेल हुए हैं। पूरे झारखंड का परिणाम 92.19 प्रतिशत रहा। यह बीते वर्ष की तुलना में लगभग 5.3 फीसदी ज्यादा है।, इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। इस परीक्षा शामिल छात्राओं में 92.24 प्रतिशत छात्राएं तथा छात्रों में 92.16 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए हैं। इंटरमीडिएट विज्ञान में अबतक का सबसे बेहतर परिणाम आया है।
मैट्रिक परीक्षा में पांच बेटियां टापर
मैट्रिक परीक्षा के छह टापरों में पांच बेटियां शामिल हैं। टापरों की सूची में एसआरके हाई स्कूल, बिष्ठुपुर, जमशेदपुर के अभिजीत शर्मा, प्लस टू हाई स्कूल, बोआरीजोर की तन्नु कुमारी, कार्मेल हाई स्कूल, चक्रधरपुर की तानिया साह, गर्ल्स हाई स्कूल, हरिहरगंज की रिया कुमारी, इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग की निशा वर्मा और कार्मेल हाई स्कूल, चक्रधरपुर की नीशु कुमारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *