खजाने में पड़े हैं जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के पैसे,जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही: दीपक प्रकाश

रांची :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश के प्रश्न पर केंद्रीय खान, कोयला एवम संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने दिया उत्तर ….कहा कि खनिज फाउंडेशन न्यास के सदस्य जिलों के सांसद ,विधायक*

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सभा में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास (डी एम एफ टी) के अंतर्गत बजट के उपयोग में संसद सदस्यों की भूमिका को बढ़ाने तथा झारखंड में डी एम एफ टी निधियों के उपयोग की स्थिति,ब्योरा एवम अनुमानित व्यय की जानकारी चाही।

अपने उत्तर में केंद्रीय खान,कोयला एवम संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि झारखंड में अक्टूबर 2022तक 10682.99 करोड़ रूपए डी एम एफ टी फंड का संग्रह हुआ है और व्यय राशि 5753.85करोड़ रूपए। अर्थात अबतक इस फंड से 53%राशि खर्च हुई है।

श्री प्रकाश ने कहा कि इस फंड का उपयोग जिलों में बुनियादी सुविधाओं के विकास केलिए आवश्यकतानुसार किए जाने का प्रावधान है ।लेकिन जो सूचनाएं मिलती हैं,मीडिया में खबरे छपती हैं उससे स्पष्ट है कि पैसे खजाने में पड़े हैं लेकिन जनता बुनियादी सुविधाओं केलिए तरस रही है।

केंद्रीय मंत्री के उत्तर के हवाले से श्री प्रकाश ने बताया कि खान और खनिज (विकास और विनिमयन)संशोधन अधिनियम 2021, जो दिनांक 28मार्च 2021को लागू हुआ है के तहत केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को डी एम एफ की शासी परिषद में सांसदों ,विधायकों और विधान पार्षदों को शामिल करने का आदेश 23अप्रैल 2021को ही किया है। जिसके अनुसार जिले का प्रशासनिक पदाधिकारी डी एम एफ का अध्यक्ष और खनन क्षेत्र प्रभावित जिले के निर्वाचित सांसद,विधायक और विधान पार्षद उसके सदस्य होंगे।
राज्य सभा के सांसद अपने द्वारा चुने गए एक जिला के शासी परिषद के सदस्य होंगे जबकि एक से अधिक जिलों में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एक से अधिक जिलों के शासी परिषद में सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *