पारसनाथ की पवित्रता के लिए केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद : बसंत कुमार मित्तल

रांची।झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने पारसनाथ मामले में पहल के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है। श्री मित्तल ने जैन समाज सहित समस्त देशवासियों को इस सफलता की बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र एवं राज्य सरकार की इस पहल से पारसनाथ श्री सम्मेद शिखर की पवित्रता कायम रखने का रास्ता खुलेगा।उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने आज झारखंड सरकार को पत्र भेजकर पारसनाथ की पवित्रता कायम रखने संबंधी विभिन्न कदम उठाने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने पारसनाथ को इको सेंसेटिव क्षेत्र घोषित करने संबंधी विभिन्न प्रावधानों को भी शिथिल करने की घोषणा बात कही है। श्री मित्तल के अनुसार इससे जैन समाज के मन में व्याप्त आशंकाओं का निराकरण होगा।श्री मित्तल ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी आज केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में सकारात्मक भूमिका निभाई है। इससे स्पष्ट है कि अहिंसक तरीके से जैन समाज के लोकतांत्रिक आंदोलन को सफलता मिली है। श्री मित्तल ने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला इकाइयों को भी इस आंदोलन में सहभागिता के लिए धन्यवाद अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *