राजद के साथ सरकार में अपराधमुक्त बिहार की बात नहीं कर सकते नीतीश कुमार

पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में हो रही लगातार अपराधिक घटनाओं पर सरकार की चुप्पी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे बिहार में अपराधी कोहराम मचाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजद के साथ सरकार चला कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन और अपराधमुक्त बिहार की बात नहीं कर सकते हैं।
तार किशोर प्रसाद ने कहा कि राजद का बुनियादी चरित्र ही अपराधियों को संरक्षण देकर समाज को भयभीत रखना है। राजद के सत्ता का साक्षीदार बनते हुए अपराधी निर्भय और बेखौफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि केवल मुख्यमंत्री ही राजद के दबाव में नहीं है, बल्कि प्रशासन और पुलिस तंत्र भी सत्ता के हस्तक्षेप से दबाव में है। इसी का नतीजा है कि किसी भी बड़ी और संज्ञेय आपराधिक घटनाओं में कार्रवाई करने से पुलिस पीछे हट जा रही है।
प्रसाद ने कहा कि बिहार में राजनीतिक ऊहापोह और अस्थिरता की भी स्थिति है। नतीजा प्रशासन दिशाहीन है। राजनैतिक नेतृत्व के बीच जारी खींचतान की वजह से वरिष्ठ अधिकारियों की निष्ठाएं बंट गई है।
भाजपा नेता ने कहा कि छपरा, सिवान, फतुहा, कांटी, जेठुआ और समस्तीपुर की घटनाएं बता रही है कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। अपराधी दिन-दहाड़े अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी पुलिस की पकड़ से बच जा रहे हैं। उन्होंने कहा बिहार एक बार फिर तेजी से विकासहीनता और अराजकता के दौर में जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री का कुर्सी प्रेम दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *