नमामि गंगे के तत्वधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बोकारो. जिला गंगा समिति बोकारो द्वारा नमामि गंगे योजना अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर बोकारो क्लब में शनिवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदेश के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो, विधायक बोकारो बिरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिले के पुलिस कप्तान चंदन झा,अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि धनबाद लोकसभा क्षेत्र भैया आरएन ओझा, विधायक प्रतिनिधि गोमिया, विधायक प्रतिनिधि बेरमो एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

नमामि गंगे योजना अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न नन्हें कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य के माध्यम से दर्शकों में देशभक्ति का संचार किया।

धनबाद से पहुंचे संगीतकार योगेस राज,बाघमारा के गिरजा किशोर व बोकारो की करिशमा प्रसाद ने अपनी सुरीली आवाज से सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया। तीनों कलाकारों ने एकल व संयुक्त संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को देशभक्ति गीतों पर झुमने को विवश कर दिया। ये वतन ये वतन याद रहें तू…, जरा याद करों कुरबानी…, दिल दिया हैं जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए…, मेरा करमा तु मेरा धर्मा तू… आदि अनोखे अंदाज में प्रस्तुति ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया।

भारतीय लेक कला संस्थान की टीम द्वारा नागपुरी झुमर नृत्य – संगीत प्रस्तुत किया गया। ऊंचा नीचे जंगल…, जय मां शेरावाली…, संगीत कला अकाडमी बोकारो द्वारा धन – धन – धन्या हैं हमारा झारखंड/छोटा नागपुर…, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेरमो की छात्राओं ने पर्यावरण के नदियों से संपर्क और संरक्षण को केंद्रीय करते हुए – तुझसे हैं सांसों की रवानी, तु नहीं रहेगा तो न होगी पानी… ना काटों मुझे दुखता है… प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब ताली बटोरी।
कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों के मन को खूब भाया। सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बैंड पार्टी टीम सेलीब्रेशन ने भी अपने गीत और मधुर संगीत संदे से आते हैं…, मेरी देश की धरती…,जो खून गिरा पर्वत पर…, जो शहीद हुए हैं जरा याद करो उनकी कुर्बानी… ने सबकों देश भक्ति धुनों पर झुमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगाण जन गण मन… के साथ हुआ। उपस्थित पदाधिकारियों – दर्शकों ने एक स्वर में राष्ट्र गाण को गाकर नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

मौके पर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी/कर्मी, प्रतिनिधि, आम जनता, मीडिया के प्रतिनिधि,विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र – छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मिनाक्षी शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *