स्कूटी से चलने वाले मंत्री के पीएस संजीव लाल के घर 25 करोड़ रुपए बरामद

रांची: भ्रष्टाचार के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने में झारखंड लगातार आगे बढ़ रहा है। यहां पर कई पूर्व सीएम,मंत्री, विधायक और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है और कई के तो आरोप सिद्ध हो चुके हैं। कई जेल की हवा खा चुके है।
बीते साल आईएएस पूजा सिंघल,चीफ इंजीनियर बिरेंदे राम सहित कई आईएएस अधिकारी जेल की हवा खा रहे हैं। यही नहीं भ्रटाचार का आरोप पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर लगा और वे भी जेल में बंद हैं।
ताजा मामला ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल का है। जो एक साधारण स्कूटी से चलता था। उसके घर से करीब 25-30 करोड़ रुपए ईडी की छापेमारी में मिली है। इतने नोट मिले हैं कि उसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है।
लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस नेता के पीएस के घर से इतनी सारी कैश मिलना कही न कही यह यह नोट चुनाव में खर्च होने वाला होगा। जांच के बाद इसका खुलासा हो जायेगा
इस मामले में कांग्रेस विधायक इमरान अंसारी ने कहा कि अबतक इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है। जांच पूरा होने दीजिए इसके बाद प्रतिक्रिया दूंगा। यह कैश आलमगीर आलम के घर से बरामद नहीं हुआ है, उनके पीएस के घर से बरामद हुआ है। हो सकता है यह कोई साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम को बदनाम करने की साजिश है। वे एक ईमानदार नेता है।
वहीं इस मामले में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुलनाथ शहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के पार्ट वन पार्ट टू की अनंत कथा हो रही है। मंत्री अमलगीर आलम के पीएस के घर से करोड़ों रुपए बरामद होना यह भ्रष्टचार है। इसकी पूछताछ मंत्री आलमगीर आलम से भी होना चाहिए। यह पैसा चुनाव में खर्च करने की योजना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *