30 सितम्बर को हजारीबाग टाऊन हॉल में 2 हजार से अधिक शिक्षक होंगे सम्मानित: पासवा

रांची: प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा झारखण्ड के लाखों शिक्षक निजी स्कूलों में पढ़ाया करते हैं लेकिन कभी भी नां तो उन्हें सम्मानित होने का मौका मिलता है और नां ही झारखण्ड की किसी भी सरकार ने उन्हें सम्मानित करने का जहमत उठाया। पासवा राज्य के दूरदराज इलाकों में पढ़ा रहे ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करते आ रही है। हजारीबाग का सबसे प्रतिष्ठित स्थल टाऊन हॉल में कल 30 सितम्बर को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद एवं अन्य शिक्षाविदों के द्वारा राज्य के 2000 से अधिक प्रतिभावान शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। हमारे शिक्षक जो सम्मानित होकर जाते हैं वह और ऊर्जा के साथ बच्चों का भविष्य संवारने में अधिक परिश्रम करते हैं। शिक्षक सम्मान समारोह में कई शिक्षाविद्, प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर भी उपस्थित रहेंगे।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पासवा 2011 से अभी तक देश भर के एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया है। जब भारत सरकार और देश की विभिन्न सरकारें विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मान करती थी तो हमारे निजी विद्यालयों के शिक्षक कितने भी बड़े विद्यालय के ही क्यों न हो उन्हें कोई सम्मान नहीं मिलता था, एसोसिएशन ने राष्ट्रीय स्तर पर यह फैसला लिया कि हम भी अपने निजी विद्यालय के शिक्षकों को उनके योग्यता और कर्मठता के लिए सम्मानित करेंगे,और इसलिए पासवा राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक शिक्षकों को सम्मानित करने का काम कर रही हैं। इसी कड़ी में 10 सितम्बर को आर्यभट्ट सभागार रांची विश्वविद्यालय में 5 हजार निजी विद्यालय, सरकारी विद्यालय एवं वि.वि. के शिक्षकों को सम्मानित कर इतिहास रचने का काम किया था। प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के उपरांत झारखंड के जिलों में भी शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है उसी कड़ी में कल हजारीबाग टाऊन हॉल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुझे आने का मौका मिला है और इस मौके पर मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझता हूं कि हजारीबाग के शिक्षकों को सम्मानित करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस करूंगा।आलोक दूबे ने कहा प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक 2 हजार शिक्षकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।कल 30 सितम्बर को पूर्वाह्न 8.00 बजे से 10.00 बजे तक टाऊन हॉल में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा एवं पूर्वाह्न 10.30 बजे से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एवं झारखंड की परम्परा के अनुसार शिक्षकों का भव्य स्वागत किया जाएगा।

इस बीच पासवा प्रदेश उपाध्यक्ष बिपीन कुमार ने कहा कि शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारियां हो पूरी हो गई है, कार्यक्रम को भव्य रुप प्रदान करने को लेकर पदाधिकारी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं।2 हजार शिक्षकों को पासवा सम्मानित कर हजारीबाग जिला में कीर्तिमान स्थापित करेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में हजारीबाग पासवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दयाल, उपाध्यक्ष मेघाली सेन गुप्ता, महासचिव मींकु प्रसाद,उमेश मेहता अथक परिश्रम कर रहे हैं।

इस बीच पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे एवं महासचिव नीरज कुमार शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए आज हजारीबाग पहुंचे हजारीबाग पहुंचने पर पासवा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *