डाडी प्रखंड सहित गिद्दी सी चौक में तमाम लोगों ने रंग अबीर लगाकर मनाया जश्न

संवाददाता : गिद्दी :झारखंड में 1932 का खतियान कैबिनेट में पास होने पर झारखंडी युवाओं ने गुरुवार को पुरे डाड़ी प्रखंड में जमकर जश्न मनाया गया। झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह डाडी मुखिया लखनलाल महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह जिप प्रतिनिधि डाडी भाग 2 राजेश टुडु के नेतृत्व में गिद्दी सी चौक पर भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी क्रांतिकारियों को भी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ता आपस में रंग अबीर,गुलाल लगाकर झूमते हुए जश्न मनाया और सरकार को बधाई दी गयी। साथ ही साथ प्रखंड के सभी झारखंडियो को शुभकामनाये भी दिए गए।गिद्दी सी चौक पर पहुंचकर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार के निर्णय का स्वागत किया।मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह डाडी मुखिया लखनलाल महतो ने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता और 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू होना पूर्व से ही तय था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड व झारखंडवासियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। एक तरफ मूलवासी का ध्यान रखा है, तो दूसरी तरफ पिछड़े, अनुसिचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की चिंता की चिंता भी उनके द्वारा की गयी है। सही मायने में झारखंडी हितों के प्रति सरकार गंभीर है।वहीं केंद्रीय सदस्य श्री टुडु ने कहा कि सरकार ने चुनाव के समय अपना किया हुआ वादा पुरा करते हुए इंतजार की घड़ी को खत्म कर दी है इससे पता चलता है कि वर्तमान सरकार जनता के हित में काम कर रही है. कई पीढ़ियों के आंदोलन के बाद झारखंड के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर महेश ठाकुर,राजेश बेदिया,श्रीनाथ महतो, राजेश्वर महतो,निरंजन शर्मा, रविन्द्र कुमार,राजू महतो, शाहिद अंसारी समेत सैंकड़ों समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *