भगवान जगन्नाथ प्रभू की घुरती रथ यात्रा महोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

रांची: भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा मेला का गुरुवार को घुरती रथ यात्रा महोत्सव के साथ संपन्न हो गया। रथ रथ पर विराजमान प्रभू जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ मौसी घर से मंदिर के लिए रवाना हुए।भगवान के रथ को खींचने उनका आशीर्वाद लेने के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ।


वहीं समाजसेवी आलोक कुमार दूबे,भानू प्रताप सिंह, काली प्रसाद सिंह,संजीत यादव,विमलेश कुमार, जगन्नाथ साहू, मेंहुल दूबे,रोहन कुमार भगवान जगन्नाथ प्रभू की घुरती रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए। विष्णु सहस्रनाम का एक हजार एक मंत्रोच्चार किया, तत्पश्चात भगवान की आरती की। भगवान को भोग लगाया एवं भक्त जनों के बीच वितरित किया।
आलोक कुमार दूबे व भानू प्रताप सिंह ने पूजा अर्चना के उपरान्त जगन्नाथ स्वामी से राज्य में खुशहाली,अमन, तरक्की एवं अच्छी बारिश की कामना की।
पूजा अर्चना के उपरान्त फूलों के रथ पर विराजमान प्रभू जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ मौसी घर से मंदिर के लिए रवाना हुए।हजारों श्रद्धालुओं के साथ आलोक दूबे, भानू प्रताप सिंह,काली प्रसाद सिंह,भरत तिवारी, संजीत यादव ने रस्सी खींचा और पुण्य अर्जित किया।
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आलोक दूबे ने कहा घुरती रथ यात्रा का उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा भगवान के रथ को खींचने से सभी दुःख, दर्द,कष्ट समाप्त होते हैं और सौ यज्ञ करने के समान पुण्य की प्राप्ति की मान्यता है।
पावन मौके पर मिडिया कर्मियों से बात करते हुए भानू प्रताप सिंह ने कहा भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी खींचने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।श्रद्धा, भक्ति,ज्ञान, समर्पण एवं अहंकार मुक्त रथ यात्रा के पावन पुण्य से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि,यश, कीर्ति और आरोग्य स्थापित होने की प्रभू से कामना करता हूॅं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *