अमर शहीद देवेंद्र मांझी की जयंती समारोह का आयोजन

रांची शहीद देवेंद्र मांझी के प्रतिमा पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती जोबा मांझी ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी मूलवासी जनअधिकार मंच सह आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्री राजू महतो ने किया। महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती जोबा मांझी ने कहा कि आज शहीद देवेंद्र मांझी का संघर्ष रंग लाया और अलग राज्य का निर्माण हुआ और मैं मंत्री के रूप में सरकार में शामिल हूं। मैं मंत्री रहते हुए शहीद देवेंद्र मांझी के सपने के अनुरूप झारखंड को गढ़ने में लगी हूं। और खतियान भी लागू कराने का ठोस कार्य किया। शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने कहा कि शहीद देवेंद्र मांझी ने अलग राज्य के साथ- साथ जल जंगल जमीन की लड़ाई सशक्त रूप से लड़े और झारखंड में अपनी स्मरणीय योगदान की छाप छोड़ गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री राजू महतो ने कहा कि शहीद देवेंद्र मांझी ने झारखंड अलग राज्य के निर्माण के संघर्ष मैं अपनी कुर्बानी देकर झारखंड मे ऐतिहासिक पुरुष के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिए और सदैव सही देवेंद्र मांझी का नाम याद किया जाएगा। आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के उपाध्यक्ष श्री सर्जन हंसदा, विजय शंकर नायक, संयोजक विजय साहू,महासचिव रंजीत उराव,मुजफ्फर हुसैन ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में शिवचरण कच्छप, मोहन मरांडी,किशोर किस्कू, लखन महतो, इसरार अहमद, विनीता खलखो, सुंदरी तिर्की, एरेन कच्छप, सरफराज अहमद, मोहम्मद फैजी, आजम अहमद, निलय मेहता, गोपाल महतो, कैलाश,गणेश साहू,कुमुद कुमार,सोमनाथ जेराए, रामदेव तिग्गा,शंभू नायक, विकास तिर्की, देव कुमार सिंह, महावीर गाड़ी, सदानंद सिंह मुंडा, मंगल मुंडा आदि शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *