केरेडारी प्रखंड में हाथियों का आतंक,ग्रामीणों में दहशत

केरेडारी प्रखंड के बुंडू व पताल पंचायत तथा आसपास के गांवों से सटे जंगलों में इन दिनों हाथियों झुंड का आतंक बढ़ गया है। हाथियों का झुंड बुंडू, बटुका, नोनियाडीह, खपिया, जराटांड, कोले, लोहरहसा, हफुवा, बाराडीह, तरवां, बन्हे, किरीगड़ा, सहित कई गाँवो मे हाथियों के झुंड के आंतक से परेशान है।

शनिवार को बुंडू बटुका नोनियाडीह कोले ककोरियाटांड कोती नदी के आसपास हाथियों के झुंड का जमावड़ा लगा रहा। कोती नदी के आसपास के खेतों में लगे लहलहाती फसलों को जमकर खाया और रौंदकर बर्बाद कर दिया। शाम ढलते ही हाथियों का झुंड गांवों में दस्तक देते हैं। गांव में रखा सामानो को खाने के चक्कर में हाथियों का झुंड घरों को भी तोड़ डालते है तथा जान माल की भी छति पहुंचाते है।

वन विभाग के अधिकारियों को समय रहते हाथियों के झुंड को भगाने के लिए त्वरित पहल करना चाहिए। ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरह की छति का सामना ना करना पड़े।

केरेडारी अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। समय पर पहुंचकर हाथियों के झुंड को क्षेत्र से बाहर करेंगे। ताकि किसी प्रकार के नुकसान न हो सके। उन्होंने कहा तत्काल रेंजर से बात कारवाई शुरू कर दिया जाएगा ताकि किसी प्रकार की जान-माल की छति न हो। अगर किसी प्रकार नुकसान हुआ हो तो ग्रामीण अंचल को सूचित करेंगे।

अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि हाथियों का झुंड का लोकेशन वन विभाग के कर्मियों को ग्रामीण सूचित करते रहे वन विभाग के अधिकारी एवं वन कर्मी कार्रवाई करते रहेंगे। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। ग्रामीण एकजुट होकर हाथियों को क्षेत्र भगाने के लिए वन कर्मियों का साथ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *