टेरर फंडिंग मामला : सोनू अग्रवाल और विनित अग्रवाल की गिरफ्तारी पर रोक
रांचीः टेरर फंडिंग मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में जस्टिस रंगुन मुखोपाध्याय और राजेश कुमार की बेंच में सुनवाई हुई। इसमें सोनू अग्रवाल और विनित अग्रवाल के मामले में कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश को बरकरार रखा. जिसके तहत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गयी है. मामले की अगली तारीख 30 मार्च तय की गयी है.
बताते चलें कि पिछले दिनों सोनू अग्रवाल और विनित अग्रवाल ने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगायी थी. दोनों के उपर एनआइए की ओर से टेरर फंडिंग का मामला चल रहा है. जानकारी हो कि एनआईए की विशेष कोर्ट में सोनू अग्रवाल ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी. जिसपर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने सोनू अग्रवाल को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था. वहीं, एनआइए कोर्ट ने सोनू अग्रवाल की याचिका ख़ारिज कर दी थी. सोनू अग्रवाल और विनित अग्रवाल पर मगध और आम्रपाली प्रोजेक्ट के तहत नक्सलियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है.

