पटना की ट्रैफिक 15 भागों में बांटकर टीमें तैनात,लोगों को जाम से मिलेगी निजात

पटना।पटना की ट्रैफिक काे 15 भागाें में बांटा गया है। हर एरिया में एक रेगुलेशन टीम काे लगाया गया है। जाम हाेने पर टीम वहां जाएगी और उससे निजात दिलाएगी। ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि रामगुलाम चाैक और दिनकर गाेलंबर के पास ट्रैफिक पाेस्ट बनेगा। पटना हाईकाेर्ट माेड़ और बाेरिंग कैनाल राेड माेड़ पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात महिला जवानाें के लिए वाॅशरूम बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि पटना में प्रवेश करने वाले सभी स्थानाें के साथ ही एग्जिट प्वाइंट पर एएनपीआर यानी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकाेगनिशन कैमरे लगेंगे। रामनगरी माेड़, बाेरिंग राेड चाैराहा, जेपी गंगा पथ, मसाैढ़ी माेड़ और बाइपास माेड़ पर भी एएनपीआर कैमरे लगेंगे। एएनपीआर कैमरा वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर काे रीयल टाइम में कैप्चर करता है। उन्हाेंने बताया कि 1 सितंबर से अबतक ट्रैफिक नियम ताेड़ने वाले 45481 वाहन मालिकाें काे 5 कराेड़ 24 लाख 23 हजार 100 रुपए का चालान भेजा गया है। उन्हाेंने बताया कि ट्रैफिक नियम ताेड़ने वाले वाहन मालिकाें काे एम्स गाेलंबर और खगाैल लख पर भी लगे सीसीटीवी कैमरे से चालान भेजा जा रहा है। इन दाेनाें स्थानाें पर भी लगे कैमरे पूरी तरह काम कर रहे हैं।ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा फेसबुक पर लाइव थे। उन्हें अशाेक राजपथ, दिनकर गाेलंबर अाैर बारीपथ में लगने वाले जाम के बारे में बताया। उन्हाेंने कहा कि इन स्थानाें पर दाे-दाे क्यूअारटी माेबाइल काे प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। ई-रिक्शा चालक अगर बिना लाइट के गाड़ी चलाएंगे ताे उनपर कार्रवाई हाेगी। रविवार से ट्रैफिक पुलिस बिना लाइट के ई-रिक्शा चालकाें पर कार्रवाई करेगीट्रैफिक काे कारगर बनाने के लिए 5 और इंस्पेक्टर काे प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि 6 अक्टूबर काे 1221 वाहनाें से 17.19 लाख का चालान भेजा गया है। 7 अक्टूबर काे 38 वाहनाें काे जब्त किया गया है। अब तक ट्रैफिक पुलिस ने 49 जुगाड़ गाड़ी काे पकड़ा है। नाबालिग चालकाें काे पकड़ा जाएगा। शनिवार को करगिल चौक, एग्जीबिशन रोड समेत आसपास में घंटों जाम लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस ने पिछले चार-पांच महीने में 35 कराेड़ का चालान वाहन मालिकाें काे भेजा है। लेकिन, इनमें 9 कराेड़ की ही वसूली हो सकी है। अब ट्रैफिक पुलिस एक काॅल सेंटर बनाने जा रही है, जहां से वाहन मालिकाें काे फाेन कर चालान की रकम जमा करने काे कहा जाएगा। तीन माह के अंदर चालान की रकम ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा नहीं की ताे वे अपने वाहन काे बेच नहीं सकते। वाहन का बीमा नहीं हाेगा और न ही प्रदूषण प्रमाणपत्र बनेगा। साथ ही उस वाहन से संबंधित किसी भी तरह का काम नहीं हाेगा।

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि चालान तीन माह के अंदर जमा कर देना है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि बाइक चालक या बाइक के पीछे बैठने वाले अगर मानक वाला हेलमेट नहीं पहनेंगे ताे 9 अक्टूबर से 1000 रुपए फाइन किया जाएगा। अगर दुकानदार बिना मानक वाले हेलमेट बेचते पकड़े गए या उनकी दुकान में पाया गया ताे उनपर एक लाख जुर्माना हाेगा या एक साल की सजा या फिर दाेनाें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *