अधिकारियों की टीम ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण

खूंटी: उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला समन्वयक सिनी टाटा ट्रस्ट के द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारिगांव व राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंदा का निरीक्षण किया गया, जिसमें बेसिक कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। विद्यालयों में बच्चों को भाषा एवं गणित के ज्ञान को लेकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है।
शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि उन्हें उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षण के अनुसार विभिन्न प्रभावशाली माध्यमों से बच्चों के लर्निंग आउटकम के अनुसार ग्रुप बनाकर बच्चों के साथ कार्य करें l इसमें यह भी निर्देश दिया गया कि बच्चों के साथ सुबह के 2 घंटे बेसिक कार्यक्रम के तहत गतिविधियां आयोजित करें, जिससे कि बच्चों का लर्निंग लेवल में बढ़ोतरी हो सके। साथ ही साथ विद्यालय में पुस्तकालय को भी देखा गया तथा निर्देश दिया गया के बच्चे रोजाना पुस्तकालय का उपयोग करें जिससे कि उनकी पढ़ने की आदत जारी रहे l
इसी क्रम में टीम ने आरसी प्राथमिक विद्यालय रोडो का भि निरीक्षण किया। बच्चों का ई कल्याण, एमडीएम, डीबीटी, पोशाक, पुस्तक वितरण आदि की प्रगति को लेकर निरीक्षण किया साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि इसे जल्द से जल्द पूरा करें l बीआरसी मुरहू मे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी के साथ बैठक हुई जिसमें बेसिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने तथा शिक्षकों को उचित प्रशिक्षण उपल्ब्ध कराने के संबंध में चर्चा हुई। इसके साथ ही साथ डीबीटी, ई कल्याण, एमडीएम, पुस्तक वितरण, पोशाक, बच्चों का अकाउंट खुलवाने आदि की स्थिति पर भी चर्चा हुई। साथ ही बीआरसी में सिनी टाटा ट्रस्ट के द्वारा रिसोर्स रूम विकसित किया गया है, इसका अवलोकन किया गया तथा निर्देश दिया गया कि इस रिसोर्स रूम में शिक्षकों का प्रशिक्षण तथा वॉलिंटियर का प्रशिक्षण कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *