उपायुक्त की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की जिला स्तरीय कार्यकारी एजेंसी की हुई बैठक

लातेहार: उपायुक्त लातेहार हिमांशु मोहन के अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की जिला स्तरीय कार्यकारी एजेंसी की बैठक हुई l उपायुक्त ने टाना भगत समुदाय के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा किया l अपर समाहर्ता अलोक शिकारी कच्छप ने बैठक में बताया कि लातेहार जिला में कुल 868 टाना भगत परिवार हैं तथा उनकी कुल आबादी 5068 है l इस वित्तीय वर्ष में कुल 497 टाना भगत परिवारों को नि:शुल्क लगान रशीद निर्गत किया गया है l 50 उत्तराधिकार नामांतरण किया गया है l 25 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 927 महिला एवं पुरुष को वस्त्र वितरित किया गया है l प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक अतिरिक्त कमरा की योजना के तहत 2018-19 से अब तक कुल 220 लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है l जिसमें से 124 योजना पूर्ण हो चुके है तथा 96 निर्माणाधीन है l उपायुक्त लातेहार ने शेष निर्माणाधीन योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश दिया l गव्य विकास विभाग के द्वारा 153 लाभुकों को गाय शेड योजना, 132 लाभुकों को 4 गाय की योजना एवं 21 लाभुकों को 2 गाय की योजना से आच्छादित किया गया है l
कृषि विभाग के द्वारा टाना भगत परिवारों को डीजल पंप सेट, विद्युत मोटर, बीज वितरण योजना इत्यादि का लाभ प्रदान किया गया है l
2018-19 से लेकर अब तक कुल 45 टाना भगत छात्रों की रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में शिक्षा हेतु फीस का भुगतान किया गया l डीएमएफटी की राशि से कुल 10 टाना भगत समूहों को ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण प्रदान किया गया है l
टाना भगत सामुदाय के प्रतिनिधियों ने बैठक में सिंचाई कूप, अबुआ आवास एवं डीप बोरिंग योजना का लाभ प्रदान करने की माँग किया l उपायुक्त लातेहार ने अपर समाहर्ता को उनके आवेदन पर आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया l
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार, अपर समाहर्ता अलोक शिकारी कच्छप, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बहादुर टाना भगत सदस्य राज्य स्तरीय समिति, राजेंद्र टाना भगत एवं अन्य उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *