राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लातेहार: स्थानीय परिसदन भवन सभागार में गुरुवार को अध्यक्ष झारखंड राज्य खाद्य आयोग रांची हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित योजना यथा जन वितरण, पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) से जुड़े विषयों पर आमजनों द्वारा अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को से राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष के समक्ष रखा गया।*
जन सुनवाई कार्यक्रम में मनिका प्रखंड के वितरण प्रणाली के राशन डीलर सुनील सिंह के द्वारा राशन वितरण ससमय पर नही करने एवं पूर्व में कुछ माह का राशन गबन करने से संबंधित कई शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत किया गया। जिसपर अध्यक्ष द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित राशन डीलर के विरुद्ध किए गए कार्रवाई की जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लेते हुए संबंधित राशन डीलर के विरुद्ध खाद्यान्न रिकवरी करने एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करने समेत खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रावधान के अनुसार सवा गुना राशन लाभुकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में राजकीय उच्च विद्यालय, बरियातू में मध्याह्न भोजन में पिछले एक साल से अंडा नही बटने से संबंधित शिकायत प्रकाश में आया, जिसे गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया गया की मामले की जांच कर शपथ पत्र उपस्थित करें।
जन सुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न शिकायतों यथा– राशन वितरण में गबन, राशन वितरण में अनियमितता, राशन कार्ड निरस्त संबंधित, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, राशन कार्ड बनवाने इत्यादि से संबंधित 50 से भी अधिक मामलें अध्यक्ष के समक्ष रखें गए।
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मामले की पूरी जानकारी ली गई। अध्यक्ष द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए वैसे योग्य लाभुक जो अभी तक राशन कार्ड से वंचित है उन सभी का सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऐसे परिवारों का राशन कार्ड बनवाने की दिशा में कार्य करने एवं आकस्मिक खाद्यान्न कोष से इन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे अध्यक्ष द्वारा लाभुकों को हुए समस्या के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रावधान के अनुसार सवा गुना राशन कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं जिसके भी लापरवाही से यह हुआ उसकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही गई।
अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि अनाज के अभाव में कोई भी लाभुक भूखा ना रहे एवं भूख से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो यह सुनिश्चित की जाए। खाद्यान्न वितरण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु झारखंड राज्य खाद्य आयोग के वाट्सएप्प नंबर-9142622194 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है। अध्यक्ष द्वारा जिले के सभी पंचायत भवन में NFSA से जुड़ी सभी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया, जिससे लाभुकों को उन्हें मिलने वाली सरकारी लाभ संबंधित पूर्ण जानकारी मिल सके।

*जन सुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्य, झारखंड राज्य खाद्य आयोग, श्रीमती शबनम परवीन, अपर समाहर्ता श्री आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री शेखर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रेणु रवि, जिला शिक्षा अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, समाजसेवी, लाभुक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *