सत्ता में रहकर सट्टा कारोबार चलाना छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हकीकत:प्रदीप वर्मा

रांची: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज छत्तीसगढ़ में चल रही भ्रष्ट बघेल सरकार में हुए महादेव बेटिंग ऐप स्कैंडल पर प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा किया।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि भाजपा शुरू से कहती आई है कि महादेव बेटिंग ऐप स्कैंडल को बघेल सरकार का संरक्षण और समर्थन प्राप्त था। और यही कारण था कि इसकी आज तक जांच नही हुई।
वर्मा ने कहा कि ईडी की जांच से यह खुलासा हो गया है कि कांग्रेस की बघेल सरकार का साइड बिजनेस ही बेटिंग था। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास को बेटिंग पर डाल दिया।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल खेला ।सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना यह कांग्रेस की हकीकत है। कांग्रेस पार्टी बड़े पैमाने पर वोट को खरीदने केलिए अवैध राशि का दुरुपयोग कर रही।कांग्रेस का लोकतंत्र को कलंकित करने का पुराना इतिहास रहा है।
कहा कि ईडी की जांच में भूपेश बघेल के खिलाफ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। ईडी जांच में यह बात सामने आई कि बेटिंग ऐप के प्रमोटर्स ने भूपेश बघेल को अबतक 508करोड़ रुपए के भुगतान किए हैं।

कहा कि ईडी ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्च केलिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने केलिए खास तौर पर संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गए एक कैश कुरियर असीम दास को डिटेन किया है।
ईडी ने असीम दास की कार और आवास से 5.39करोड़ रुपए की नकद राशि बरामद की ।इस संबंध में गिरफ्तार असीम दास ने स्वीकार किया कि जब्त की गई राशि महादेव ऐप के प्रमोटरों के द्वारा छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव खर्चों केलिए एक राजनेता बघेल को देने की व्यवस्था की गई थी।

कहा कि इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के प्रमोटर्स विदेश में बैठे हैं और अपने दोस्तों,सहयोगियों की मदद से भारत भर में हजारों पैनल चला रहे हैं।ये खासकर छत्तीसगढ़ से हैं और उन्होंने इससे हजारों करोड़ रुपए कमाए हैं।

भाजपा ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल पूछे कि.. क्या यह सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे?

क्या यह सत्य है कि असीम दास को एक वाइस मैसेज के माध्यम से ये आदेश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और भूपेश बघेल को चुनाव खर्च केलिए पैसा दें?

क्या यह सत्य है कि 2नवंबर को होटल टाइटन में असीम दास से पैसे बरामद हुए हैं?

क्या यह सत्य है कि अलग अलग बैंक खातों से 15करोड़ रुपए प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत फ्रीज किया गया है?

क्या ये सत्य है कि असीम दास नमक एक व्यक्ति से 5.30करोड़ रुपए से ज्यादा राशि बरामद हुआ है?

कहा कि असीम दास से ईडी की हुई पूछताछ और उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच से महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक शुभम सोनी,चंद्रभूषण वर्मा द्वारा भेजे गए ईमेल की जांच से भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

वर्मा ने कहा कि ईडी ने पहले ही कहा था कि महादेव ऐप के जरिए एकत्र धनराशि रिश्वत के रूप में छत्तीसगढ़ में नेताओं और नौकरशाहों के बीच बांटी गई थी। ईडी इस संबंध में पहले भी ऑनलाइन सट्टेबाजी और भुगतान के तरीकों की जानकारी केलिए कई मशहूर हस्तियों और बॉलीवुड अभिनेताओं को पूछताछ केलिए बुलाया था।

झारखंड के संदर्भ में वर्मा ने कहा कि झारखंड में भी ईडी की कारवाई में सत्ताधारी गठबंधन जिसमे कांग्रेस भी भागीदार है के हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता।
प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवम प्रवक्ता अविनेश सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *