वारंग क्षिति लिपि के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

सरायकेला: पांड्रासाली स्थित पंचायत भवन मटकोबेड़ा में एक समारोह का आयोजन कर वारंग क्षिति लिपि के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हो भाषा एव हो लिपि के प्रचार प्रसार मे अमुल्य योगदान देने वाले शिक्षकों को सरायकेला सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुरज पुरती द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया। अधिवक्ता सुरज पुरती ने कहा कि हो भाषा,हो लिपि एवं हमारे प्राचीन परंपरा संस्कृति की समृद्धि के लिए हो भाषा एव लिपि का जानना बेहद जरूरी है। इस दिशा में कार्य कर रहे सभी हो भाषा के शिक्षकों का योगदान सराहनीय है जो भावी पीढ़ी के लिए कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अध्यक्ष सृजन हाईबुरू के अलावे बरूण कुमार जारिका, रामलाल जरिका, बीजू कुमार पड़ेया, देवेन्द्र नाथ जारिका, रामसाय जारिका, जानुम सिंह तापे, तुराम हाईबुरू, गोनो हेसा, चंद्रमोहन सिंकू, सुकराम बिरुली समेत अन्य शिक्षक शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *