उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में औचक निरीक्षण

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक, अमन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कारा का औचक निरीक्षण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, अनिकेत सचान की अध्यक्षता में बनी टीम में जिले के कुल 15 दंडाधिकारी शामिल थे।
जांच में सहयोग के लिए दल में 15 ए.एस.आई एवं एस.आई तथा मुख्यालय से जैप के जवान भी शामिल थे।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा खूंटी कारा के अंदर प्रत्येक वार्ड एवं सेल की जांच की गई। इसमें कुल 16 सेल में 10 सेल उपयोग में लाए जा रहे हैं शेष में मरम्मती का कार्य चल रहा है। जेल में कैदियों की चिकित्सा व्यवस्था का भी जायज़ा लिया गया। अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कैदियों को उपलब्ध कराए जा रहे चिकित्सा-व्यवस्था की जानकारी ली।

इस दौरान महिला एवं सॉलिटरी सेल सहित पुस्तकालय एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही परिसर की साफ – सफाई की भी जांच की गई।

जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने जेल में कैदियों के लिए खाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली। कैदियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच की गई।
इसे लेकर लगभग 200 कैदियों का बयान दर्ज किया गया।
इस संबंध में जिला स्तर से विस्तृत जांच प्रतिवेदन अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल आईजी को उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *