हेमोल्यटिक उरेमिक सिंड्रोम के कारण किडनी फेल मरीज का पारस एचईसी हॉस्पिटल में सफल इलाज

रांची: राजधानी रांची के धुर्वा स्थित पारस एचईसी अस्पताल किडनी रोग इलाज के क्षेत्र में बेहतर कर रहा है। ताजा मामला एक 50 वर्षीय पुरुष मरीज़ मिर्गी, बेहोशी और बुखार की समस्या के साथ इमरजेंसी में लाया गया।इमरजेंसी में मरीज़ काफ़ी इरिटेबल था। मरीज़ को तत्काल पारस एचईसी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।पारस अस्पताल में डॉ. अशोक कुमार बैद्य ने मरीज़ की जांच की और पाया कि उसका किडनी काम करना बंद कर दिया है, जिसके कारण मरीज़ का यूरीन कम पास हो रहा था।
इसके बाद डॉ बैद्य की सलाह पर मरीज़ के खून की जांच की गई। हीमोग्लोबिन एवं प्लेटलेट्स काफ़ी कम और सीरम एलडीएच बहुत बढ़े हुए पाए गए। इस बीमारी को “ हेमोल्यटिक उरेमिक सिंड्रोम” कहा जाता है। मरीज़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ बैद्य की निगरानी में पारस अस्पताल में तत्काल प्लाज्मा फेरेसिस डायलिसिस और ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया। प्लेटलेट्स को नियंत्रित करने के लिए मरीज़ के प्लेटलेट्स भी ट्रांसफ़्यूज़ किए गए।
2 से 3 दिनों के नियमित इलाज के बाद मरीज़ का हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स सामान्य स्तर पर आ गया और मरीज़ इरिटेबल नहीं था। मरीज को आईसीयू से निकालकर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। मरीज़ का यूरीन भी सामान्य रूप से पास होने लगा। मरीज़ अब बेहतर महसूस करा रहा था। पारस अस्पताल में मरीज़ का दो दिनों तक फॉलो अप करने के बाद उसे कुछ ज़रूरी सलाह देने के बाद पारस अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई है। ओपीडी में एक सप्ताह बाद फ़ॉलोअप करने पर और ज़्यादा सुधार पाया गया।
पारस एचईसी अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नीतेश कुमार ने बताया कि पारस एचईसी अस्पताल में मरीजों का विशेष ख़्याल रखा जाता है। मरीजों की स्थिति के अनुसार हमारी टीम उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहती है। हमें गर्व है कि अब प्रदेश के किडनी रोगियों को इलाज के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *