जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंट को विजय स्टडी सर्किल ने किया सम्मानित

रांची : सातवीं से दसवीं जेपीएससी के अंतिम परीक्षा परिणाम में विजय स्टडी सर्किल में तैयारी करने वाले 50 छात्रों ने सफलता हासिल की है। उन छात्र- छात्राओं को विजय स्टडी सर्किल ने सम्मानित किया है। स्थानीय ली लेक होटल में रविवार को छात्राओं को सम्मानित किया गया।


संस्थान के निर्देशक पवन झा ने सभी को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही यह भी संदेश दिया कि वे अधिकारी बनकर कैसे बेहतर कार्य करेंगे। मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जेपीएससी के सातवीं से लेकर दसवीं तक के परिणाम में विजय स्टडी सर्किल के पचास छात्रों ने सफलता हासिल की है। 2002 में हमारा संस्थान स्थापित हुआ है और लगातार छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेहनत कर रहा है। श्री झा ने कहा कि यहां पर जेपीएससी,यूपीएससी सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की जाती है। झारखंड में रांची और हजारीबाग में इसकी शाखा है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां से अबतक500 से अधिक स्टूडेंट ने सफलता हासिल की है। जेपीएससी की तैयारी पर कहा कि इसकी तैयारी में दो से तीन साल का समय लगता है। इसमें छात्रों को मेंटली,फिजिकली तैयार रहना पड़ता है। साथ ही स्टूडेंट को संस्थान पर सकारात्मक सोचा रखना पड़ता है। इससे वे परफेक्ट तैयारी नहीं कर सकते हैं। इस अवसर पर नागपुरी के अध्यापक सुधीर राय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *