अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में ऑनलाईन योग सत्र के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम से जुड़ेंगे छात्र-छात्रा

खूंटी : जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग सत्र के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के जुड़ सकेंगे।

साथ ही जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यालय के पदाधिकारी/कर्मी, प्रखण्ड कार्यालयों के पदाधिकारी/कर्मी, स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।

योगा दिवस के मौके पर 21 जून को एसएस +2 उच्च विद्यालय, खूंटी के हाॅकी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अर्जुन मुंडा उपस्थित होंगे।
उपायुक्त ने सभी उपस्थित शिक्षकों को योग दिवस के सफल संचालन को लेकर अवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ससमय योग दिवस पर बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि खूंटी जिले में योग दिवस का आयोजन एक स्वर्णिम अवसर है। जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ-साथ सम्मान दिलाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

मौके पर बताया गया कि स्वस्थ्य जीवन में योग का बहुत महत्व है। योग से न सिर्फ स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *