प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी का फूंका पुतला,चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

रांची: चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट के द्वार दिए गए फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि यह फैसला मोदी के चिर परिचित सपनों पर हथौड़ा बनकर पड़ा है, जिससे कॉर्पाेरेट घरानों के काले धन को सफेद करने के मोदी के सपने चकनाचूर हो गए हैं। इस ऐतिहासिक फैसले का हम स्वागत करते हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इलेक्टरोल बॉन्ड पर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के पश्चात फैसले के स्वागत में मोदी सरकार के पुतला दहन के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे। उच्चतम न्यायालय के फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से शहिद अल्बर्ट एक्का चौक तक जुलूस निकाला और मोदी सरकार का पुतला दहन किया।
पुतला दहन के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के समक्ष विचार व्यक्त करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के बहुत प्रतिक्षित, काला धन रूपांतरण योजना, यानी चुनावी बांड को देश में वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था उस पर उच्चतम न्यायालय के फैसले ने पानी फेर दिया। 2017 में जब इसे विधेयक के रूप मे पेश किया गया था तब से कांग्रेस इसके अपारदर्शी और अलोकतांत्रिक स्वरूप की स्पष्ट रूप से निंदा कर रही थी और देश के लिए इसे हानिकारक और मोदी सरकार द्वारा काले धन को चुनावी चंदे के रूप में प्राप्त करने का एक कारगर हथियार मान रही थी। कांग्रेस ने इससे देश की जनता को अवगत कराते हुए संसद के भीतर और संसद के बाहर सड़कों पर अपनी पूरी क्षमता से लड़ाई जारी रखी। श्री ठाकुर ने कहा कि इस विधेयक से लोकतांत्रिक ढांचे के स्वरूप में बदलाव की प्रारंभिक कोशिश की गई परंतु 7 वर्षों के संघर्ष के बाद उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले से संघीय व्यवस्था को ध्वस्त होने से बचा लिया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार कर इस बांड के जरिए भाजपा ने कितना चंदा कॉर्पाेरेट ग्रामीणों से प्राप्त किया उसे जनता को जानने का हक है और देर सबेर इसका खुलासा अवश्य होगा। श्री ठाकुर ने कहा कि इस बांड का फायदा उठाकर कानूनन दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचारी मोदी सरकार ने अपने मित्र कॉर्पाेरेट घरानों से अरबो रूपये काला धन चंदा के रूप में प्राप्त किया होगा।
सभा में विचार व्यक्त करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहां की चुनावी बांड को कानून का जामा पहना कर भाजपा ने उद्योगपतियों द्वारा कमाई नाजायज काली कमाई से अवैध वसूली का नया तरीका ईजाद किया था जो पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि विगत 7 वर्षों से अवैध चुनावी बांड द्वारा जुटाए गए चंदे से भारतीय चुनाव प्रणाली प्रभावित हो रही थी और चुनावी बांड के जरिए काले धन का प्रवाह चुनावी राजनीति में हो रहा था।
इस अवसर पर केशव महतो कमलेश, प्रदीप तुलस्यान, विधायक राजेश कच्छप, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, मानस सिन्हा, संजय पांडेय, विनय सिन्हा दीपू, सतीश पॉल मुंजनी, कमल ठाकुर, सोनाल शांति, डॉ राकेश किरण महतो, डॉ कुमार राजा, संजय सिंह, खुर्शीद हसन रूमी, जगदीश साहु, निरंजन पासवान, ऋषिकेश सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अभिलाष साहु, राजेश सिन्हा सन्नी, नेली नाथन, सुनील सिंह, अख्तर अली, प्रेम कुमार, उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, छोटू सिंह, नीतू देवी, सुन्दरी तिर्की, भानू प्रताप बडाईक, अर्चना मिश्रा, रामदेव सिंह, रमन सिंह, राजीव नारायण प्रसाद, गुलाम रब्बानी, शहीद अंसारी, जगरनाथ शाहु, मदन महतो, किशोरी लकड़ा, प्रभात कुमार सहित सैकड़ो कांग्रेसजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *