अधिवक्ताओं के हितों की हर स्तर पर रक्षा करने के लिए स्टेट बार कौंसिल कृतसंकल्प: राजेश शुक्ल

झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल राज्य के अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है और हर स्तर पर इस दिशा में कार्य हो रहा है और इसको देखा जा रहा है।

श्री शुक्ल आज चाईबासा जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को बार भवन चाईबासा में सम्बोधित कर रहे थे। श्री शुक्ल ने कहा कि झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने और झारखंड के बजट में अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं के लिए निधि आवंटन के लिए राज्य सरकार से मांग की गई है जो सरकार के पास लंबित है। जल्द ही राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर इसे स्मारित कराया जाएगा।

झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल कुमार महतो ने कहा कि श्री शुक्ल झारखंड में अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं के प्रणेता है। जो अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए और उनकी भलाई के लिए सदैव कार्य करते रहते है। श्री शुक्ल पर झारखंड के अधिवक्ताओं को गर्व है।

चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के रूप श्री राजेश कुमार शुक्ल ने शानदार इतिहास बनाया है कोल्हान के अधिवक्ता गौरवान्वित है कि उन्हें श्री शुक्ल जैसा कुशल नेतृत्व प्राप्त है।

इस अवसर जिला बार एसोसिएशन की तरफ से श्री शुक्ल को पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दित किया गया । इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सचिव श्री आशीष सिन्हा, उपाध्यक्ष श्री कैसर परवेज, सरकारी वकील श्री पवन शर्मा, गौतम सिंह, प्रदीप शर्मा ,कृष्णा महतो, निमचंद राम, राजाराम आदि अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किए और श्री शुक्ल के कार्य कुशलता की सराहना की।

धन्यवाद ज्ञापन जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री कैसर परवेज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *